Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलDrunk driver Talli Delhi gives false information about car robbery arrested

शराब के नशे में टल्ली दिल्ली के चालक ने दी कार लूट की झूठी सूचना, गिरफ्तार

नखासा थाना क्षेत्र में बुकिंग पर अर्टिगा कार लेकर सिरसी आए दिल्ली निवासी चालक ने मंगलवार देररात शराब के नशे पुलिस को नशीला पदार्थ खिलाकर गाड़ी लूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 8 April 2021 03:22 AM
share Share

संभल। हिन्दुस्तान संवाद

नखासा थाना क्षेत्र में बुकिंग पर अर्टिगा कार लेकर सिरसी आए दिल्ली निवासी चालक ने मंगलवार देररात शराब के नशे पुलिस को नशीला पदार्थ खिलाकर गाड़ी लूट की सूचना दी। गाड़ी लूट की सूचना से पुलिस में हडकंप मच गया। पड़ताल करने के बाद गाड़ी सिरसी में खड़ी मिली तो पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।

करावल नगर अम्बिका बिहार थाना करावल नगर निवासी दिल्ली-94 विक्रम मंगलवार शाम को कस्बा सिरसी के मशहूर शायर के निधन पर बुकिंग पर अर्टिगा गाड़ी लेकर आया था। देर शाम गाड़ी चालक शराब पीने के बाद घूमने निकल गया। नशा हो जाने पर चालक ने पुलिस को फोन कर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर देने के बाद गाड़ी लूटकर ले जाने की सूचना दी। नशा सुंघाकर गाड़ी लूट की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया। कोतवाल धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की तो सामने आया कि गाड़ी चालक ने नशे में फोन कर पुलिस को झूठी सूचना दी थी जबकि उसकी गाड़ी रजा सिरसवी के घर के पास खड़ी थी। गाड़ी लूट की झूठी सूचना देने के मामले में पुलिस ने चालक विक्रम को हिरासत में ले लिया। कोतवाल धर्मपाल सिंह ने बताया कि नियम के अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें