डीएम ने कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा की
Sambhal News - कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने आईटीआई और कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर जोर दिया और परंपरागत लोगों को...
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में आईटीआई एवं कौशल विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें डीएम ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लक्ष्य एवं संस्थान के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण को लेकर जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जमीनी स्तर पर वास्तविक रूप से प्रशिक्षण में गुणवत्ता दिखाई देनी चाहिए। साथ ही परंपरागत लोगों को भी प्रशिक्षण दिया जाए। मेकअप आर्टिस्ट व सिलाई-कढ़ाई को लेकर इंटर कॉलेज के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रजपुरा व सरथल में सिलाई सेंटर बनाए जाने को कहा। पीएम विश्वकर्म योजना के तहत टोकरी, चटाई, झाडू व मूढा आदि उत्पादों में समूह की महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिए। इसके अलावा नेशनल अप्रेंटिस व स्टेट स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी जानकारी ली गई। इस दौरान सीडीओ गोरखनाथ भट्ट समेत प्रधानाचार्य आईटीआई व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।