Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलDM Inspects Teacher Training Program for Language and Math Skills Development

कक्षा एक व दो को सहायक अध्यापक पढ़ाएं : डीएम

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने गुन्नौर बीआरसी में चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में गुणवत्ता, चार्ट बैनर, और साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। बच्चों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 10 Sep 2024 01:34 AM
share Share

डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने सोमवार को गुन्नौर बीआरसी में बुनियादी भाषा एवं गणित की दक्षताओं में विकास हेतु शिक्षकों के चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि कक्ष में अच्छी गुणवत्ता का पेंट लगाएं तथा शिक्षा से संबंधित चार्ट बैनर लगाएं। एग्जॉस्ट फैन, खिड़कियों पर मच्छर रोकने वाली जाली लगाएं। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि ब्लाक परिसर में प्लास्टिक की बोतल का प्रयोग और प्रशिक्षण कक्ष में मोबाइल का प्रयोग न हो। डीएम ने कहा कि 31 अक्टूबर तक बच्चे निपुण हों यह सुनिश्चित किया जाए। कक्षा एक एवं कक्षा दो को सहायक अध्यापक पढाएं।

बच्चों का रीड एलांग एप के माध्यम से बच्चों का नियमित मूल्यांकन किया जाए तथा निपुण एप से भी मूल्यांकन हो। मेरा विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय तथा अध्यापक के उत्तरदायित्व के चार्ट कक्षाओं में लगवाए जाएं। डीएम ने ब्लाक परिसर की सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, एसडीएम दीपक चौधरी, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, निधि पटेल, बीडीओ नरेश पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें