डीएम ने किया पीएम श्री स्कूलों का किय निरीक्षण, धीमी गति से कार्य पर जताई नाराजगी
Sambhal News - डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने रजपुरा के पीएम श्री विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सैमरी और गवां विद्यालयों में निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा...
डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने मंगलवार को विकासखंड रजपुरा के पीएम श्री विद्यालयों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने सैमरी स्थित पीएम श्री विद्यालय का दौरा किया, जहां निर्माण कार्य की धीमी गति पर उन्होंने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी रजपुरा को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक दूसरे दिन जूनियर इंजीनियर के साथ निरीक्षण करें और निर्माण कार्य की प्रगति सुनिश्चित करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने गवां स्थित पीएम श्री विद्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां भी निर्माण कार्य की कोई खास प्रगति नहीं देखी गई, जिस पर डीएम ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगले 20 दिन में निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। डीएम ने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने और स्कूलों में साफ-सफाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, बीएसए अलका शर्मा, बीडीओ रजपुरा अमरजीत सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।