Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलDM Inspects PM Shree Schools in Bahjoi and Baniyakheda Emphasizes Quality Construction

डीएम ने पीएमश्री विद्यालयों का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने बहजोई के पीएमश्री विद्यालय पाठकपुर और बनियाखेड़ा के पीएमश्री विद्यालय आटा का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जानकारी ली और शीघ्र पूरा कराने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 7 Nov 2024 01:18 AM
share Share

जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने बुधवार को बहजोई के पीएमश्री विद्यालय पाठकपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर जानकारी ली। कार्य की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। निर्माण कार्य समेत अन्य कार्यों को शीघ्र पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। प्रधानाध्यापक को विद्यालय में साफ-सफाई रखने को भी निर्देशित किया। इसके बाद डीएम विकासखंड बनियाखेड़ा के पीएमश्री विद्यालय आटा पहुंचे। यहां भी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। गुणवत्तापरक निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस बीच डीएम ने परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों में मानक के अनुरूप ही सामग्री का प्रयोग किया जाए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच डीएम व अन्य अधिकारी विद्यालय में चल रहे तिथि भोजन के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीडी डीआरडीए ज्ञान सिंह, डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल, बीडीओ बहजोई अखिलेश कुमार, बीडीओ बनियाखेड़ा कमल कांत, एडीओ पंचायत आकाश कुमार, बीईओ मुंशी लाल पटेल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें