Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDM Inspects Mosque Shops and Well Action Required as Documents Not Submitted

डीएम एसपी ने किया मस्जिद की दुकानों व कूप का निरीक्षण

Sambhal News - कोतवाली क्षेत्र में मस्जिद की दुकानों और अकर्ममोचन कूप का निरीक्षण डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने किया। मस्जिद कमेटी ने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए, जिसके कारण डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 16 Jan 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के सामने स्थित थाने वाली मस्जिद की दुकानों और अकर्ममोचन कूप का बुधवार को डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने निरीक्षण किया। दुकानों के दस्तावेज मस्जिद कमेटी आज भी प्रशासन को प्रस्तुत नहीं कर पाई। इस पर डीएम ने एसडीएम को गुरुवार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पालिका को भी कूप की खुदाई का कार्य में तेजी लाने के साथ दुकानों को हटाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व डीएम व एसपी ने चंदौसी चौराहे पर कूप होने की सूचना पर निरीक्षण किया। लोगों से इस संबंध में जानकारी भी ली। थाने मस्जिद कमेटी ने एसडीएम से इन दुकानों को वक्फ संपत्ति के रूप में साबित करने के लिए समय मांगा था, जिसके बाद एसडीएम ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। हालांकि, तय समय तक दस्तावेज़ पेश न होने पर मस्जिद कमेटी ने बुधवार शाम पांच बजे तक समय मांगा था। इसके बाद भी कमेटी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकी। बुधवार को समय सीमा समाप्त होने के बाद भी दस्तावेज न दिखाने पर डीएम व एसपी ने दोपहर में निरीक्षण कर एसडीएम को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि कमेटी ने दावा किया था कि ये दुकानें वक्फ संपत्ति का हिस्सा हैं, और इसका किराया भी मस्जिद कमेटी द्वारा लिया जाता है। इसलिए कमेटी से दस्तावेज मांगे गए थे लेकिन उन्होंने दस्तावेज नहीं दिखाए। जिसमें गुरुवार को सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पालिका ने 123 जर्जर भवनों को दिया नोटिस

संभल। नगर पालिका परिषद ने नगर क्षेत्र में स्थित 123 जर्जर भवनों को नोटिस दिया है। इसमें सरकारी व निजी भवन शामिल है। ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि नगर निकाय अधिनियम 1916 की धारा 263 के तहत 123 सरकारी व निजी भवन स्वामियों को नोटिस दिया गया है। अगर बारिश, आपदा व भूकंप से इन भवनों के क्षतिग्रस्त होने से जनहानि होती है तो पालिका नियमानुसार कार्यवाही करेगी। इसलिए भवन स्वामी भवन क्षतिग्रस्त होने से पूर्व स्वयं इसे तोड़कर हटा लें। जिससे जनहानि होने से रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें