Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDM Inspects Encroachment Removal in Chandausi Enforces Strict Measures

डीएम ने अतिक्रमण को लेकर किया निरीक्षण, आठ हजार का जुर्माना वसूला

Sambhal News - डीएम ने रविवार को शांत माहौल के बाद अतिक्रमण हटाने का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज किया जाए और सड़क किनारे ठेला-खोमचा वालों के लिए स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाया जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 1 Dec 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

शहर का माहौल शांत होने के बाद रविवार को डीएम ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से चन्दौसी चौराहे तक अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण किया। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सख्त निर्देश दिए। साथ ही आठ हजार रुपये का जुर्मामा वसूला गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज किया जाए। सड़क किनारे ठेला-खोमचा लगाने वाले लोगों को व्यवस्थित करने के लिए स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाया जाए, ताकि यातायात बाधित न हो और व्यवसायियों को भी परेशानी न हो। डीएम ने लोगों से अपील की कि वे अतिक्रमण से बचें और शहर को साफ-सुथरा व व्यवस्थित रखने में प्रशासन का सहयोग करें। अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रदीप कुमार वर्मा, एसडीएम वंदना मिश्रा, अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें