डीएम, एसपी ने पैदल गश्त कर सुरक्षा को जांचा
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने दीपावली के त्योहार की तैयारी के तहत बहजोई में पैदल मार्च किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, व्यापारियों को अतिक्रमण...
बहजोई। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने आगामी त्योहार दीपावली को लेकर शनिवार की शाम नगर में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही व्यापारियों से सड़कों के बाहर अतिक्रमण न करने, सीसीटीबी कैमरे सही रखने समेत अन्य जानकारी ली गई। शनिवार शाम डीएम व एसपी इसलामनगर चौराहा से एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा, सीओ दीपक कुमार व सीओ गुन्नौर डॉ. प्रदीप कुमार के साथ पैदल मार्च करते हुए ब्रहृम बाजार, गोलागंज, नारायनटोला, आर्यसमाज रोड, हलवाई गली सराफा बाजार समेत प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त की। लोगों से संवाद भी किए। इसके बाद बहजोई कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, बाल कक्ष, सीसीटीवी आदि को देखा। अभिलेखों का निरीक्षण कर उचित रख-रखाव के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यवाहक कोतवाल पुष्पेंद्र सिंह चौहान समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।