Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलDiwali 2023 1 84 Lakh Beneficiaries to Receive Free LPG Cylinders Under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

दीवाली पर 1.84 लाख लाभार्थियों को मुफ्त मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

दीपावली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1 लाख 84 हजार 39 लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की पूरी राशि का भुगतान करने के 3-4 दिन बाद अनुदान की राशि उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 24 Oct 2024 12:45 AM
share Share

दीपावली पर केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1 लाख 84 हजार 39 लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा। गैस सिलेंडर की पूरी राशि का भुगतान करने के तीन से चार दिन बाद उपभोक्ताओं के बैंक खाते में ऑयल कंपनियों की ओर से अनुदान की राशि भेजी जाएगी। योजना में बिना आधार प्रमाणीकरण वाले उपभोक्ता इस लाभ से वंचित रहेंगे। जिले में विभिन्न ऑयल कंपनियों की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 2,19667 उपभोक्ता हैं। इनमें से 1,84039 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का काम पूरा हो चुका है, जबकि 35628 उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो सका है। इसके लिए डीएसओ की ओर से सभी गैस एजेंसियों को शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

केंद्र सरकार की ओर से साल में दो बार लाभार्थियों को होली व दीपावली के त्योहार पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाने की योजना तैयार की है। इसके तहत उपभोक्ता को गैस सिलेंडर का संबंधित गैस एजेंसी पर नगद भुगतान करना होगा। भुगतान के तीन से चार दिन के बाद उपभोक्ताओं के बैंक खाते में अनुदान की राशि हस्तांतरित की जाएगी। योजना को प्रभावी व पारदर्शी बनाए जाने के लिए आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है। इसमें पूर्ति विभाग व गैस एजेंसियों की ओर से शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कराई जा रही है। वर्तमान में 219667 उपभोक्ताओं में से 184035 उपभोक्ताओं की ही ई-केवाईसी हो पाई है। दीपावली पर आधार प्रमाणीकरण वाले उपभोक्ताओं को ही योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का लाभ मिल सकेगा। डीएसओ शिवि गर्ग ने बताया कि जिन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते उनके आधार कार्ड से लिंक होंगे और जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना के तहत उज्ज्वला लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम गैस का एक सिलेंडर दिया जाएगा। इसको लेकर उपभोक्ताओं को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है। कि उपभोक्ता संबंधित गैस वितरक एजेंसी से संपर्क कर आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी करा लें, जिससे उन्हें दीपावली के त्योहार पर सरकार की ओर से दिए जा रहे निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर का लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें