विकास कार्यों की जांच करने पहुंची जिला स्तरीय टीम
ग्राम पंचायत अतरासी में शुक्रवार को विकास कार्यों और मनरेगा की जांच के लिए जिला स्तरीय टीम पहुंची। टीम ने सीसी टाइल्स और ईंटों की गुणवत्ता को जांचा और पाया कि रोड़ी की मात्रा कम थी। शिकायतकर्ता निर्मल...
ब्लाक की ग्राम पंचायत अतरासी में शुक्रवार को गांव में विकास कार्य व मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की जांच को जिला स्तरीय टीम पहुंची। टीम ने सीसी टाइल्स ईंटों को उखाड़ कर देखा। ईंटों के नीचे रोड़ी कम मात्रा में पाई गई। मनरेगा द्वारा कराए गए कच्चे कार्यों की भी टीम ने जांच की। गांव के ही निर्मल दास पुत्र अमर सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि अतरासी स्थित पीएमसी कंपोजिट विद्यालय में मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है। दिव्यांग शौचालय, बालक शौचालय व टॉयलेट में पुरानी ईंटों का प्रयोग किया गया। पंचायत में कई जगह फर्जी रिवोर दिखाकर धनराशि को निकाला गया और आरोप लगाया कि मनरेगा योजना में नियम को ताक में रखकर ग्राम प्रधान के परिवार के सदस्यों के खाते में मनरेगा मजदूरी को स्थानांतरित किया गया। टीम में जिला उद्यान अधिकारी ऐई देवराज भास्कर, ऐपीओ शिवम ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। इस दौरान शिकायतकर्ता निर्मल दास पुत्र अमर सिंह और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।