Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDisruption During Land Survey Three Charged with Obstruction of Government Work

लेखपाल ने कराई दंपत्ति व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट

Sambhal News - गांव रतनपुर स्योड़ारा में पैमाइश के दौरान एक दंपति और उनके बेटे ने लेखपाल से गाली गलौज की और उसका फीता फेंक दिया। लेखपाल चंद्रेश वार्ष्णेय ने तीनों के खिलाफ थाना कुढफतेहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 1 March 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
लेखपाल ने कराई दंपत्ति व उसके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट

थाना कुढफतेहगढ़ के गांव रतनपुर स्योड़ारा में पैमाइश के दौरान दंपतिव उसके पुत्र ने लेखपाल के साथ गाली गलौज की और फीता हाथ से लेकर फेंक दिया। लेखपाल ने तीनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हल्का लेखपाल चंद्रेश वार्ष्णेय पुत्र संतोष वार्ष्णेय 27 फरवरी को ग्राम प्रधान सुमन यादव रतनपुर स्योडारा द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को लेकर गांव में पैमाइश करने गए थे। वह पुलिस बल, राजस्व निरीक्षक व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पैमाइश कर रहा था। इसी दौरान गांव के आनंदपाल, आनंदपाल की पत्नी सर्वेश व बेटा मयूर वहां पहुंच गए। आकर गाली गलौज करने लगे। लेखपाल के हाथ से फीता छीनकर फेंक दिया गया। इस तरह तीनों सरकारी कामकाज में रुकावट पैदा कर दी। लेखपाल ने तीनों के खिलाफ थाना कुढफतेहगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें