मुकदमे के बाद विवाद, तीन का शांति भंग में चालान
Sambhal News - भकरौली के गांव सिरोलिया में पूर्व में दर्ज मुकदमे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक महिला द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद तीन पुरुषों ने उसे मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया। पुलिस ने मौके पर...

भकरौली। धनारी थाना क्षेत्र के गांव सिरोलिया में पूर्व में दर्ज मुकदमे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। गांव की एक महिला ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसको लेकर विजयपाल, रामनिवास और मनवीर ने महिला से मुकदमा वापस लेने और निर्णय अपने पक्ष में करवाने को लेकर झगड़ा किया। विवाद की सूचना मिलते ही थाना धनारी की पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।