Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDispute Over CC Tile and Drain Construction Near Jai Santoshi Mata Temple in Pnawasa

पवांसा में सीसी टाइल और नाली निर्माण को लेकर विवाद, प्रशासन ने शुरू की जांच

Sambhal News - ग्राम पंचायत पंवासा में जय संतोषी माता मंदिर के पास सीसी टाइल और नाली निर्माण को लेकर विवाद बढ़ रहा है। ग्राम प्रधान धर्मवती का कहना है कि यह रास्ता 50 वर्षों से है, जबकि विरोधी पक्ष आरोप लगा रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
पवांसा में सीसी टाइल और नाली निर्माण को लेकर विवाद, प्रशासन ने शुरू की जांच

ग्राम पंचायत पंवासा में जय संतोषी माता मंदिर के पास सीसी टाइल और नाली निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों ने जिलाधिकारी को शिकायत देकर निर्माण कार्य की जांच और कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान धर्मवती के अनुसार, यह रास्ता 50 वर्षों से अस्तित्व में है और पूर्व में रहे प्रधान द्वारा खरंजा डलवाया गया था, जो अब क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसीलिए, ग्राम पंचायत ने इसे मरम्मत योजना में शामिल कर निर्माण कार्य शुरू किया। लेकिन कुछ ग्रामीणों ने विरोध कर काम रुकवा दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य सिंचाई विभाग की सरकारी नलकूप की भूमि पर हो रहा है। उनका आरोप है कि यह रास्ता नक्शे में दर्ज नहीं है और ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित किए बिना निर्माण कार्य कराया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी ओंकार सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सचिव अंकित गौतम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। विवाद को देखते हुए तहसील प्रशासन की टीम से भी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में भी लेखपाल और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने जांच की थी, जिसमें इस रास्ते को नक्शे में दर्ज न होने की पुष्टि हुई थी। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद प्रशासन स्थल निरीक्षण और कानूनी दस्तावेजों की जांच कर रहा है। यदि निर्माण अवैध पाया गया, तो कार्रवाई की जाएगी। यदि निर्माण वैध हुआ, तो विरोध करने वालों पर कार्यवाही संभव है। ग्राम प्रधान पति विनोद कुमार ने बताया कि पुराने खरंजे के खराब होने पर इसे दोबारा मरम्मत योजना में शामिल किया गया था और प्रस्ताव पारित करने के बाद निर्माण शुरू कराया गया। कुछ लोग बिना किसी कारण इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं बीडीओ ओंकार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है। अब तहसील प्रशासन की टीम से भी जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें