सीमा विवाद के कारण पांच सौ मीटर सड़क का नहीं हो पा रहा निर्माण
Sambhal News - आवास विकास से गैस गोदाम से बहजोई रोड जाने वाली 500 मीटर सड़क का निर्माण नगरपालिका और ग्राम पंचायत के बीच विवाद के कारण रुका हुआ है। दोनों ने अपने हिस्से की सड़क का निर्माण करा दिया है, लेकिन अधूरी...

आवास विकास से गैस गोदाम से बहजोई रोड को जाने वाली पांच सौ मीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। सड़क का यह भाग नगरपालिका व ग्राम पंचायत के बीच विवाद होने से अधूरा पड़ा है। जबकि इसके दोनों ओर पक्की सड़क का निर्माण हो गया है। इतना हिस्से की सड़क का निर्माण ने होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आवास विकास से आगे काली मंदिर से गैस गोदाम होती हुई बहजोई रोड के लिए सड़क जाती है। यह पूरी सड़क पक्की है, लेकिन सड़क में करीब पांच सौ मीटर हिस्सा कच्चा है। इसका मुख्य कारण यह है कि इस कच्ची सड़क के एक ओर नगरपालिका है तो दूसरी ओर नगर पंचायत मौलागढ़ है। दोनों ने अपनी हिस्से की पक्की सड़क का निर्माण करा दिया है। जबकि पांच सौ मीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। करीब पांच सौ मीटर सड़क के लेकर दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लेते है। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है। क्योंकि इस सड़क पर बारिश के समय पानी भरने से जलभराव हो जाता है। गडढ़ा होने से आम दिनों में भी लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। आसपास के लोग कई बार विरोध जताते हुए इसके निर्माण की मांग कर चुके हैं। जबकि इसके निर्माण के लिए ना ही नगरपालिका और ना ही ग्राम पंचायत आगे आ रही है।
अधूरी सड़क के बराबर पड़ी खाली जमीन भी विवादित
इस अधूरे पड़ सड़क के हिस्से के सामने ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिस दिन यह विवाद सुलझ जाएगा, उस दिन इस करीब पांच सौ मीटर सड़क का भी निर्माण हो जाएगा। इस जमीन पर नगरपालिका व ग्राम पंचायत दोनों ही हक जता रहे हैं। इस जमीन पर ग्राम पंचायत मौलागढ़ की गोशाला का निर्माण प्रस्तावित है। फरवरी 2024 में तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव पैमाइश करने पहुंचे तो नगरपालिका के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच गए थे और विरोध जताया था।
नगरपालिका व ग्राम पंचायत के विवाद में सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे उधर से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।
राकेश पाठक, निवासी आवास विकास
पिछले लंबे समय से सड़क का हिस्सा नहीं बन पा रहा है। नगरपालिका व ग्राम पंचायत को आपस में विवाद सुलझाकर इसका निर्माण कराए। इससे आमजन को राहत मिलेगी
सच्चिदानंद शर्मा, निवासी आवास विकास
सड़क का जो हिस्सा विवाद के चलते नहीं बन रहा है। उसमे बारिश के दिनों जलभराव होने से लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। इसका समाधान होना चाहिए।
राजीव यादव, निवासी आवास विकास
यह सीता रोड, खुर्जागेट, घटिया गेट से अलीगढ बहजोई व संभल जाने के लिए काफी शार्ट रास्ता है। इसीलिए इस पर यातायात का अधिक दबाव रहता है। सड़क हिस्सा कच्चा होने से आने- जाने वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।
फग्गनलाल सैनी, निवासी निकट गैस गोदाम
सड़क के आसपास के लोग अगर गृहकर व जलकर अदा करते है तो इसका निर्माण नगरपालिका को कराना चाहिए। अन्यथा की स्थिति ग्राम पंचायत स्तर से निर्माण कराया जाएगा।
कमलकांत, खंड विकास अधिकारी ब्लाक बनियाखेड़ा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।