श्रद्धालुओं ने अमावस्या पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
Sambhal News - रविवार को अमावस्या के अवसर पर जिलेभर के गंगाघाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा कर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़...

जिलेभर के गंगाघाटों पर रविवार को अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने मां गंगा का विधिवत पूजन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी। गंगा घाट दोपहर तक हर हर गंगे के जयकारों से गूंजते रहे। जनपद के सिसौना डांडा, हरिबाबा बांध गंगा घाट, राजघाट गंगा घाट, साधू मणि गंगा घाट और असदपुर गंगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। जिससे गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ मां गंगा में स्नान किया। उसके बाद में श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। गंगाघाट राजघाट व नरौरा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू कर दिया। भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर सूर्य को अर्घ्य दिया और घाट पर मौजूद पंडा व पुरोहितों को दान कर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान मेले में करीने से सजी दुकानों पर खरीददारों का जमघट लगा रहा। गंगाघाट पर स्नान के लिए रविवार भोर से ही श्रद्घालुओं का तांता लग गया। दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के काफी लोगों ने घाट तक का रास्ता पैदल ही तय किया। स्नान के बाद श्रद्घालुओं ने घाट पर मौजूद पुरोहितों के जरिए घाट पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। घाट पर स्थित देवी व शिव मंदिरों पर घंटे-घड़ियाल की आवाजें गूंजती रहीं। इस दौरान दूरदराज से आए व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजा रखीं थी। यहां महिलाओं ने गृहस्थी व पूजा-पाठ का सामान खरीदा तो बच्चों ने चाट पकौड़ी का आनंद लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।