भक्तों ने कोविड नियम अपनाकर कात्यायनी से मांगी मनौती
Sambhal News - कोरोना काल में शुरु हुए चैत्र नवरात्र में भक्त बचाव के नियमों को अपनाकर ही मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा अर्चना कर रहे हैं। रविवार को संभल जिले के...
संभल। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना काल में शुरु हुए चैत्र नवरात्र में भक्त बचाव के नियमों को अपनाकर ही मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा अर्चना कर रहे हैं। रविवार को संभल जिले के मंदिरों में सीमित संख्या में पहुंचे भक्तों ने कात्यायनी का दर्शन पूजन कर मनौती मांगी। सुख समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की। ज्यादातर भक्तों ने घरों पर ही पूजा अर्चना की।
चैत्र नवरात्र में पूजा अर्चना को लेकर प्रशासन की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। मंदिरों में भक्त न सिर्फ सीमित संख्या में ही पूजा अर्चना कर रहे हैं बल्कि मास्क से लेकर सेनिटाइजर के नियम को भी अपना रहे हैं। रविवार को संभल में हल्लू सराय स्थित चामुंडा मंदिर पर कम संख्या में भक्त पहुंचे। भक्तों ने मां दुर्गा के स्वरूप कात्यायनी की पूजा अर्चना करके मनौती मांगी। सुख समृद्धि प्रदान करने के साथ ही कोरोना के खात्मे के लिए भी प्रार्थना की गई। हयातनगर और घुंघावली के चामुंडा मंदिर में भी सतर्कता का माहौल बना रहा। कैला देवी धाम पर भक्तों ने पहुंचकर दर्शन पूजन किया। जनपद के असमोली, सिरसी, सौंधन, पंवासा, बहजोई, धनारी, बबराला, गुन्नौर, गवां, रजपुरा और जुनावई इलाके में भी भक्तों ने मां दुर्गा के स्वरूप की विधि विधान से आराधना की। मंदिरों पर सुरक्षा के इंतजाम रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।