Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDevotees pray for the destruction of Corona with Kalratri

भक्तों ने कालरात्रि से की कोरोना के विनाश की प्रार्थना

Sambhal News - संभल जिले में कोरोना संक्रमण फैलने के चलते खौफ का माहौल बना है। चैत्र नवरात्र में भक्त नियमों का अपनाकर मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा अर्चना कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 19 April 2021 06:33 PM
share Share
Follow Us on

संभल। हिन्दुस्तान संवाद

संभल जिले में कोरोना संक्रमण फैलने के चलते खौफ का माहौल बना है। चैत्र नवरात्र में भक्त नियमों का अपनाकर मां दुर्गा के स्वरूपों की पूजा अर्चना कर रहे हैं। सोमवार को भक्तों ने मंदिरों पर सीमित संख्या में पहुंचकर मां कालरात्रि की आराधना करते हुए कोरोना के विनाश और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। ज्यादातर भक्तों ने घरों पर रहकर ही पूजा अर्चना की।

कोरोना काल में नवरात्र को लेकर प्रशासन की जो गाइडलाइन है उसका पालन करने के लिए भक्तों में गंभीरता का माहौल बना है। भक्त न सिर्फ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को अपना रहे हैं बल्कि प्रयास कर रहे हैं कि मंदिरों पर न जाकर घरों पर ही पूजा अर्चना की जाए। सोमवार को हल्लू सराय में स्थित चामुंडा मंदिर पर सीमित संख्या में भक्त पहुंचे और मां दुर्गा के स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना की। हयातनगर और घुंघावली के चामुंडा मंदिर पर भी भक्त संक्रमण से बचाव को लेकर गंभीर दिखाई दिए। कैला देवी धाम पर भक्तों ने सीमित संख्या में पहुंचकर आराधना की। भक्तों ने मां दुर्गा से कोरोना के विनाश के लिए विशेष प्रार्थना करते हुए आशीर्वाद लिया। जिले के असमोली, सौंधन, पंवासा, बहजोई, धनारी, बबराला, गुन्नौर, रजपुरा और जुनावई इलाके में भी भक्तों ने विधि विधान से पूजा करते हुए मनौती मांगी। तमाम भक्तों ने घरों पर रहकर ही पूजा अर्चना की। मंदिरों पर सुरक्षा के भी इंतजाम रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें