श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गूंजे जयकारे
Sambhal News - बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर स्नान किया और पूजा-अर्चना की। भक्तों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर दान दिया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस तैनात रही। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के...

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को जिलेभर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा-अर्चना की और दान दक्षिणा देकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मां गंगा के जयकारों से गंगाघाट गूंज उठे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घाटों पर पुलिस के कड़े इंतेजाम रहे। सीओ ने गंगा घाट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिसौना डांडा, हरिबाबा बांध धाम, असदपुर, साधूमणि व सांकरा गंगा घाट पर सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहुर्त के साथ ही सुबह करीब चार बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा के तट पर उमड़ना शुरू हो गई।
भक्तों ने मां गंगा के जयघोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई। जिसके बाद विधिवत रूप से मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सूर्य को अर्घ्य देकर ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को दान दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आटा, चावल, उड़द, गुड़, वस्त्र आदि का दान किया। श्रद्धानुसार दक्षिणा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। आचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा गौतम बुद्ध की जयंती के तौर पर मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान पुण्यकारी माना गया है। इस दिन गंगा स्नान के बाद गंगा तट पर ही पूजा-अर्चना और दान धर्म करने का विशेष महत्व है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। सीओ दीपक दिवारी ने राजघाट गंगा घाट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्नान करने की अपील की। हाईवे पर जाम से जूझे श्रद्धालु गुन्नौर। भोर होते ही श्रद्धालुओं ने 'हर हर गंगे' के उद्घोष के बीच गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। स्नान के बाद प्रसाद वितरण, धार्मिक अनुष्ठान और दान दक्षिणा का क्रम चलता रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते गुन्नौर नरौरा रोड और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़े। जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।