Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDevotees Bring Akhand Jyoti from Rajasthan for Pran Pratishtha Mahotsav in Babraala

450 किलोमीटर की पैदल यात्रा में अखंड ज्योति लेकर लौटे श्रद्धालु, नगर में भव्य स्वागत

Sambhal News - गुन्नौर के बबराला नगर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए श्रद्धालुओं ने राजस्थान से अखंड ज्योति लाने का अनोखा कदम उठाया। 50 से अधिक श्रद्धालुओं ने 450 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। बबराला...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 17 Jan 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on

गुन्नौर। बबराला नगर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए श्रद्धालुओं ने राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर से अखंड ज्योति लाने की एक अद्वितीय पहल की। 12 जनवरी को बबराला से रवाना हुए 50 से अधिक श्रद्धालु अखंड ज्योति लेकर 450 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद शुक्रवार को बबराला पहुंचे। नगरवासियों ने इन श्रद्धालुओं का फूलों की वर्षा और जोरदार उत्साह के साथ स्वागत किया। बबराला के शिवपुरी कॉलोनी में स्थित मंदिर में 22 जनवरी को बाबा खाटू श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसे लेकर पूरे नगर में भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इस अवसर पर शोभित भारद्वाज, निखिल वार्ष्णेय, बृजेश शर्मा, डॉक्टर पंकज भारद्वाज, गोलू यादव, अंकित शर्मा, विकास कुशवाहा, और रोहित भारद्वाज समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नगरवासियों में भारी उत्साह है। मंदिर में अखंड ज्योति के आगमन के बाद भक्ति का माहौल और भी गहरा गया है। श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम की मूर्ति स्थापना को लेकर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें