Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDeputy Director investigates the matter of not paying the rent of the shops

उपनिदेशक ने दुकानों का किराया नहीं देने के मामले में की जांच

Sambhal News - शासन के निर्देश पर उप निदेशक मंडी परिषद ने सिरसी पहुंचकर एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब का निरीक्षण किया। उप निदेशक ने दुकानदारों द्वारा नगर पंचायत को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 3 Feb 2021 03:14 AM
share Share
Follow Us on

शासन के निर्देश पर उप निदेशक मंडी परिषद ने सिरसी पहुंचकर एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब का निरीक्षण किया। उप निदेशक ने दुकानदारों द्वारा नगर पंचायत को किराया और मंडी शुल्क अदा नहीं करने की पड़ताल की। स्थानीय लोगों ने दुकानों का आवंटन निरस्त करने की मांग उठाई।

सिरसी नगर पंचायत क्षेत्र में एग्रीकल्चर मार्केटिंग हब के तहत दस दुकानों का निर्माण कराया गया था। समझौता हुआ था कि मार्केटिंग हब में दुकानों का किराया और मंडी शुल्क की पच्चीस प्रतिशत धनराशि नगर पंचायत को दी जाएगी। लेकिन कई साल से समझौता के तहत नगर पंचायत को धनराशि नहीं मिली। बल्कि व्यापारियों ने धान के सीजन में सफाई कार्य किया तो आसपास के लोगों को दिक्कतें हुईं। धूल और कबाड़ उड़ने से वातावरण प्रदूषित हुआ। इसकी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पृथ्वीराज यादव से शिकायत की गई थी। अधिशासी अधिकारी ने शासन को पत्र लिखा था। शासन के निर्देश पर मंगलवार को उप निदेशक मंडी परिषद मुरादाबाद कैलाश भार्गव सिरसी पहुंचे। उप निदेशक ने उस स्थान का जायजा लिया जहां दुकानें बनवाई गईं थीं। शिकायत को लेकर पड़ताल की गई। जांच के दौरान लोगों ने दुकानों का आवंटन निरस्त करने की मांग भी उठाई। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन के पति चौधरी वसीम खां, सचिव मंडी समिति सर्वेश कुमार आदि भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें