कड़ाके ठंड व कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त, बाजारों में रौंनक रही कम
Sambhal News - संभल, संवाददाता। जनपद में मंगलवार रात से घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। कोहरा इतना घना था कि रात में दृश्यता 5 से 6 के करीब
जनपद में मंगलवार रात से घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। कोहरा इतना घना था कि रात में दृश्यता 5 से 6 के करीब पहुंच गई। सड़क पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। जिससे यातायात व्यवस्था धीमी पड़ गई। गाड़ियों की हेडलाइट और फॉग लाइट भी कोहरे को भेदने में नाकाम साबित हो रही थीं। जिससे वाहन चालकों को भारी समस्या हुई। दिन में सर्द हवाओं की वजह से लोग दिनभर ठिठुरते दिखाई दिए। बुधवार को अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम का मिजाज लगतार बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मंगलवार की रात से घना कोहरा बुधवार की सुबह तक छाया रहा। कोहरा इतना घना था कि थोड़ी दूर का भी दिखाई नहीं दे रहा था। सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे थे। जिसकी वजह से लोगों को गंतव्य पर पहुंचने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। ठंड की वजह से लोग घरों में दुबके रहे। बाजार भी और दिन की अपेक्षा देर से खुला। बाजार में ठंड व कोहरे की वजह से काफी चहल पहल कम दिखाई दी। दिनभर दुकानदार दुकानों पर अलाव व हीटर के आगे बैठे रहे। दोपहर बाद हल्की धूप निकली तो लोगों को सर्दी से राहत मिली, हालांकि, धूप ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। जिससे ठंड ने दोबारा अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। शाम होते-होते फिर से गलन महसूस होने लगी। ऐसे में लोगों ने घरों का रुख कर लिया। देर शाम को बाजार व सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
कोहरे व ठंड की वजह तीन ट्रेन बंद, यात्री हो रहे परेशान
संभल। जनपद में हो रही कड़ाके की सर्दी का असर रेलवे पर साफ दिखाई दे रहा है। ठंड व कोहरे को देखते हुए तीन ट्रेनों को आवागम पूरी तरह से बंद कर दिया था। बरेली- दिल्ली पैसेंजर अप एंड डाउन, मुरादाबाद- बरेली अप एंड डाउन व कामाख्या ट्रेन के बंद कर दिया गया है। इससे बरेली, दिल्ली व मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी के मौसम में अन्य वाहनों से लोग सफर करने के लिए मजबूर हैं। अब देखने वाली बात यह होगी चन्दौसी आने वाली यह ट्रेन कब तक सुचारू होंगी।
फसलों और पशुओं पर ठंड का असर
संभल। जनपद में बीते दिनों से हो रही कड़ाके की सर्दी व कोहरे का असर अब पशुओं व फसलों पर दिखाई देने लगा है। खेतों में खड़ी सरसों और आलू की फसलों को पाला पड़ने का खतरा बढ़ गया है। अगर पाला अधिक हुआ तो आलू की फसल में अगेती झुलसा व पिछेती झुलसा रोग आने की संभावना बढ़ जाती है। आलू की फसल को रोग से बचाने के लिए किसान स्प्रे कर रहे हैं।
जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
संभल। कड़ाके की सर्दी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बुधवार को जिला अस्पताल में 749 लोगों ने डॉक्टर से पर्रामश लेने के लिए नये पंजीकरण कराये। चिकित्सक ने बताया कि कड़ाके की सर्दी में जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ। सर्दी में सबसे अधिक परेशानी बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है। ऐसे में चिकित्सक बच्चों व बुजुर्गों को सर्दी से बचने की हिदायत दे रहे हैं। दूसरी ओर सरकारी कार्यालयों में ठंड व कोहरे की वजह से लोग देर से पहुंचे। हालांकि, एआरटीओ कार्यालय में दोपहर बाद लोगों की भीड़ नजर आई, जहां काम कराने के लिए लोग ठंड में भी डटे रहे।
शहर में 31 स्थानों पर जल रहे अलाव
संभल। कड़ाके सर्दी व कोहरे को लेकर नगर पालिका द्वारा लगातार शहर में 31 स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जा रही है। जिससे की रात में लोग अलाव का सहारा ले सकें। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित रेन बसेरा व रोजवेज स्टैंड पर यात्रियों के लिए ठंड से बचने के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।