डेंगू आशंकित महिला की उपचार के दौरान ऋषिकेश में मौत
कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी की 26 वर्षीय महिला निशा की बुखार के चलते ऋषिकेश के एम्स में मौत हो गई। महिला को 15 दिन पहले बुखार आया था और उपचार के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार...
कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी निवासी डेंगू आशंकित महिला की उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। महिला को करीब 15 दिन पहले बुखार आया था। सोमवार को गांव सादातबाड़ी निवासी 26 वर्षीय महिला निशा पत्नी हीरेंद्र कुमार की बुखार के चलते ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक महिला को करीब 15 दिन पहले बुखार आया था। महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत में सुधार न होने पर संभल के निजी अस्पताल ले गए थे, लेकिन वहां भी हालत में सुधार नहीं हो सका। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को हालत और भी अधिक बिगड़ने पर उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया। देर रात गांव में शव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।