Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलDengue Suspected Woman Dies During Treatment at AIIMS Rishikesh

डेंगू आशंकित महिला की उपचार के दौरान ऋषिकेश में मौत

कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी की 26 वर्षीय महिला निशा की बुखार के चलते ऋषिकेश के एम्स में मौत हो गई। महिला को 15 दिन पहले बुखार आया था और उपचार के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 12 Nov 2024 01:53 AM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी निवासी डेंगू आशंकित महिला की उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। महिला को करीब 15 दिन पहले बुखार आया था। सोमवार को गांव सादातबाड़ी निवासी 26 वर्षीय महिला निशा पत्नी हीरेंद्र कुमार की बुखार के चलते ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक महिला को करीब 15 दिन पहले बुखार आया था। महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत में सुधार न होने पर संभल के निजी अस्पताल ले गए थे, लेकिन वहां भी हालत में सुधार नहीं हो सका। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को हालत और भी अधिक बिगड़ने पर उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया। देर रात गांव में शव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें