Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलDemolition Drive Continues in Chandausi Illegal Encroachments Cleared

दूसरे दिन भी गरजी नगर पालिका की जेसीबी, हटाया गया अतिक्रमण

चंदौसी में अतिक्रमण अभियान जारी है। शनिवार को तहसील चौराहे पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया जब कई रेहड़ियों और सामानों को जब्त किया गया। सरकारी भूमि पर बने अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया, और 1.25 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 10 Nov 2024 02:00 AM
share Share

जिलाधिकारी निर्देश पर दूसरे दिन शनिवार को भी शहर के तहसील चौराहे पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों में हडकंप मचा रहा। इस दौरान कई रेहड़ियों और सामानों को जब्त कर जुर्माना भी लगाया गया। सरकारी जमीन पर बने मकान व दुकानों को खाली कराया गया। शुक्रवार को बदायूं चुंगी से तहसील तिराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। इस दौरान नगरपालिका के नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था। जिन लोगों ने टिन व जाली लगाकर आतिक्रमण कर कर रखा उसे भी जेसीबी से ध्वस्त कराया गया था। साथी गूल पर बनी दुकानों को खाली कराया गया। यह शीघ्र ही ध्वस्त कराई जाएंगी। रात नौ बजे जिलाधिकारी व एसपी ने हटाए गए अतिक्रमण का जायजा लिया। शनिवार की सुबह भी जिलाधिकारी तहसील चौराहे पर पहुंचे और अधीनस्थों को अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सुबह नौ बजे से तहसील चौराहे से पावर हाउस वाले रास्ते पर अतिक्रमण अभियान चलाकर कब्जा मुक्ता कराया। यहां अवैध रूप से रखे गए खोखे आदि हटाए गए। पावर हाउस परिसर में होकर जा रहे नाले को कब्जा मुक्त कराया। अतिक्रमण को लेकर डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी अधिशासी अधिकारी विनय मिश्रा काफी सख्त दिखे। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों से करीब एक लाख 25 हजार का जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान दुकानदारों में हडकंप मचा रहा।

---------------------------

ठेले खोमचे वालों से पैसा वसूलने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

चन्दौसी। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा को बताया गया कि कुछ लोग यूनियन के नाम पर ठेले व खोमचें वालों से अवैध धन वसूली करते हैं। इसको लेकर उन्होंने बताया कि नगरपालिका कोई तहबाजारी नहीं वसूलती है। संज्ञान में आया है कि कुछ लोग यूनियन के नाम पर ठेले व खोंमचे वालों से अवैध वसूली करते है। ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

------------------

फब्बारा चौक महत्वपूर्ण, हटाया जाएगा अतिक्रमण

चन्दौसी। अभी तक शहर के बाहर ही अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। जब प्रभारी ईओ नगरपालिका विनय मिश्रा से जानकारी की गई कि शहर के अंदर और खासतौर से फब्बारा चौक पर अतिक्रमण अभियान कब चलाया जाएगा। उन्होनें बताया कि फब्बारा चौक शहर को महत्वपूर्ण स्थान है। यहां सबसे अधिक अतिक्रमण है। लोगों ने नालों के ऊपर दुकानें बना रखी है। काफी लोगों ने दुकाने किराए पर देर रखी है। इन सभी की जांच की जाएगी, इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई कर अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें