Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsDemand for Road Construction and Repair in Gunnaur by SP MLA Ramkhiladi Yadav

सड़कों का निर्माण व मरम्मत कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Sambhal News - सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुन्नौर क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण और मरम्मत की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि धनारी-दिनौरा, रजपुरा-सैमरी, बबराला-गंवा और अन्य सड़कें...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Dec 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

विधानसभा गुन्नौर क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण व मरम्मत का कार्य कराए जाने की मांग को लेकर सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि गुन्नौर तहसील क्षेत्र में कई सड़के खराब स्थिति में हैं। धनारी से दिनौरा रोड, रजपुरा से सैमरी होते हुए चाऊपुर मार्ग, बबराला-गंवा मार्ग पर रसूलपुर से रामपुर मोहकम होते हुए चाऊपुर तक, बबराला- बदायूं मार्ग पर बैरपुर से चबूतरा होते हुए मड़कावली तक, परतापुर से गंगुर्रा तक, सिंघोला पुख्ता से चिरवारा तक, करियाखेड़ा से बाजपुर तक, सिंघोली से हिरौनी तक, फेजपुर से रजावली, करकौरा से हैमदपुर, बबराला अनूपशहर मार्ग पर भक्तानगला प्राथमिक पाठशाला से चामुंडा देवी मन्दिर तक समेत कई सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें