सड़कों का निर्माण व मरम्मत कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Sambhal News - सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुन्नौर क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण और मरम्मत की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि धनारी-दिनौरा, रजपुरा-सैमरी, बबराला-गंवा और अन्य सड़कें...
विधानसभा गुन्नौर क्षेत्र में कई सड़कों के निर्माण व मरम्मत का कार्य कराए जाने की मांग को लेकर सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि गुन्नौर तहसील क्षेत्र में कई सड़के खराब स्थिति में हैं। धनारी से दिनौरा रोड, रजपुरा से सैमरी होते हुए चाऊपुर मार्ग, बबराला-गंवा मार्ग पर रसूलपुर से रामपुर मोहकम होते हुए चाऊपुर तक, बबराला- बदायूं मार्ग पर बैरपुर से चबूतरा होते हुए मड़कावली तक, परतापुर से गंगुर्रा तक, सिंघोला पुख्ता से चिरवारा तक, करियाखेड़ा से बाजपुर तक, सिंघोली से हिरौनी तक, फेजपुर से रजावली, करकौरा से हैमदपुर, बबराला अनूपशहर मार्ग पर भक्तानगला प्राथमिक पाठशाला से चामुंडा देवी मन्दिर तक समेत कई सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।