शहर में पासपोर्ट बनाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
विकास जनसेवा समिति के पदाधिकारियों ने विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन देकर संभल में पासपोर्ट कार्यालय की मांग की। उन्होंने बताया कि संभल एक ऐतिहासिक शहर है, लेकिन यहां पासपोर्ट कार्यालय नहीं है। इससे लोगों...
विकास जनसेवा समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को शहर में पासपोर्ट कार्यालय की मांग को लेकर विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि संभल एक एतिहासिक शहर है। उसके बाद भी सामाजिक एवं आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। जिसकी लगभग आबाजी चार लाख है। प्राचीन काल से कल्कि नगरी के नाम से भी जाना जाता है। उसके बाद भी शहर में पासपोर्ट कार्यालय नहीं है। जिसकी यहां बहुत ही आवश्यकता है। संभल के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर दराज शहरों में जाना पड़ता है। जिससे धन एवं समय की बर्बादी होती है। गरीबों पर बोझ पड़ता है। उन्होंने कहा कि अनेक बार टैक्निकल कारण से कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने विदेश मंत्री से शहर में कार्यालय बनाने की मांग की। जिससे लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान इंजीनियर मोहम्मद जिहलुर्रहमान, सफदर अली, नवाब साद आदिल, यासीन अंसारी, बिलाल, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।