Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलDemand for Passport Office in Sambhal Local Leaders Submit Memorandum to Foreign Minister

शहर में पासपोर्ट बनाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विकास जनसेवा समिति के पदाधिकारियों ने विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन देकर संभल में पासपोर्ट कार्यालय की मांग की। उन्होंने बताया कि संभल एक ऐतिहासिक शहर है, लेकिन यहां पासपोर्ट कार्यालय नहीं है। इससे लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 7 Sep 2024 01:57 AM
share Share

विकास जनसेवा समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को शहर में पासपोर्ट कार्यालय की मांग को लेकर विदेश मंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि संभल एक एतिहासिक शहर है। उसके बाद भी सामाजिक एवं आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। जिसकी लगभग आबाजी चार लाख है। प्राचीन काल से कल्कि नगरी के नाम से भी जाना जाता है। उसके बाद भी शहर में पासपोर्ट कार्यालय नहीं है। जिसकी यहां बहुत ही आवश्यकता है। संभल के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर दराज शहरों में जाना पड़ता है। जिससे धन एवं समय की बर्बादी होती है। गरीबों पर बोझ पड़ता है। उन्होंने कहा कि अनेक बार टैक्निकल कारण से कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने विदेश मंत्री से शहर में कार्यालय बनाने की मांग की। जिससे लोगों को राहत मिल सके। इस दौरान इंजीनियर मोहम्मद जिहलुर्रहमान, सफदर अली, नवाब साद आदिल, यासीन अंसारी, बिलाल, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें