संभल-गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
Sambhal News - जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने गांव सिंहपुरसानी में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संभल-गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि संभल तीर्थ नगरी है और यहां भक्तों को रेल सुविधा का...
जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारी अधिवक्ता चौधरी रविराज चाहल के नेतृत्व में गुरुवार को तहसील क्षेत्र के गांव सिंहपुरसानी में एकत्रित होकर संभल-गजरौला रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इस दौरान ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ अध्यक्ष गिरिराज सिंह सहित अन्य ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से रेल बजट में इस विस्तार परियोजना को मंजूरी देने की अपील की। समिति ने बताया कि संभल तीर्थ नगरी है, जहां 68 तीर्थ स्थल और 19 पवित्र कूप स्थित हैं। यह नगरी कल्कि भगवान के अवतार से जुड़ी होने के कारण देशभर के भक्तों का आगमन होता है। लेकिन रेल सुविधा के अभाव में उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। संभल का मेंथा उद्योग विश्व विख्यात है, साथ ही यहां आलू उद्योग, सींग उद्योग और हथकरघा उद्योग जैसे कई महत्वपूर्ण उद्योग मौजूद हैं। कल्कि धाम के निर्माण के बाद देशभर से भक्तों का आगमन और बढ़ गया है, लेकिन परिवहन की सीमित सुविधाओं से उन्हें काफी कठिनाई होती है। इस रेल लाइन का विस्तार होने से न केवल तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि संभल के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। पत्र लिखने वालों में नेमपाल सिंह, शीला देवी, विनोद बाजवा, किरणपाल सिंह सहित लगभग 10 ग्राम प्रधान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।