दलित मुस्लिम एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार
दलित मुस्लिम एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष भीकम सिंह भारती को भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान देश की एकता के खिलाफ बयान दिया था, जिसके...
दलित मुस्लिम एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष भीकम सिंह भारती को भड़काऊ बयान देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने शनिवार को अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर देश की एकता और अखंडता के खिलाफ बयान दिया था। सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नखासा थाना क्षेत्र के अख्त्यारपुर तगा गांव निवासी भीकम सिंह भारती दलित मुस्लिम एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष हैं, उन्होंने शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने देश की एकता और अखंडता के खिलाफ बयान दिया था। बयान को भाजपा और आरएसएस के लोगों के अलावा धार्मिक सौहार्द से जुड़े लोगों ने बयानों को लोगों को उत्तेजित कर लोकशांति को खतरा बताया था। इस संबंध में उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल अनुज तोमर ने बताया कि आरोपी भीकम सिंह भारती को चौधरी सराय के पास से गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।