साइबर क्राइम पुलिस ने लौटाए 50 हजार रुपये
Sambhal News - नखासा थाना क्षेत्र के इमादुल मिलक गांव के शाहरुख से धोखाधड़ी कर 50 हजार रुपये ठग लिए गए। युवक ने ऑनलाइन लिंक पर क्लिक किया, जिससे उसके खाते से पैसे कट गए। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू की और राशि...
नखासा थाना क्षेत्र के गांव इमादुल मिलक निवासी शाहरुख से धोखाड़ी कर 50 हजार रुपये ठग लिये थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर की थी। उसके बाद पुलिस ने जांच में जुट गई। युवक से सिम रिएकटिवेट करने के लिए ऑनलाइन नंबर निकालकर लिंक भेजा था। जिसे युवक ने खोल लिया और उसके खाते से 50 हजार रुपये की ठगी हो गई। पुलिस ने खाते को होल्ड करा दिया। शुक्रवार को साइबर क्राइम पुलिस ने युवक के 50 हजार रुपये वापस करा दिए। साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक अमरीश कुमार ने बताया कि लोग किसी भी प्रलोभन में आकर अनजान लिंक पर क्लिक न करें। खात संख्या, पिन नंबर, ओटीपी, सीवीवी नंबर न बताए। धोखाधड़ी होने पर 1930 नबंर को कॉल अवश्य करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।