संभल में समर कैंप के समापन पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
संभल के कस्बा बबराला के यारा इंडिया ट्रस्ट द्वारा चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का बुधवार को समापन किया...
संभल के कस्बा बबराला के यारा इंडिया ट्रस्ट द्वारा चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर का बुधवार को समापन किया गया। शिविर के समापन पर छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास, डांस, क्राफ्ट मेकिंग, वाद्य यंत्र की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि बिन्दु भास्कर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं होनी चाहिए। योग से तन-मन को स्वस्थ रखा जा सकता है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। साधना गुप्ता ने कहा कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ाना है। अनीता दूरेजा ने कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं कूट कूटकर भरी हैं। जिन्हें समर कैंप के माध्यम से तराशने, निखारने का काम किया गया। बच्चे न केवल गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करते हैं, बल्कि हुनर सीखकर आगे बढ़ते हैं। शुभा ने सभी सदस्यों का आभार जताया। सरिता, शकील खान, शरद गुप्ता, सतीश कुमार, अवधेश कुमार, पूजा यादव, भीष्म यादव, कविता वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।