Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCruise Service to Boost Tourism in Sambhal Ganga River Experience Awaits

काशी-गोवा की तरह संभल वाले भी करेंगे क्रूज-बोट से गंगा की सैर

Sambhal News - अयोध्या क्रूज लाइन ने संभल में गंगा किनारे क्रूज और हाउस बोट सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। यदि अनुमति मिलती है, तो यह पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में मदद करेगा। इस सेवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 21 Feb 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
काशी-गोवा की तरह संभल वाले भी करेंगे क्रूज-बोट से गंगा की सैर

गोवा, पांडिचेरी, अयोध्या और काशी के पर्यटकों की तरह जल्द ही संभल में भी लोग भी गंगा की लहरों का आनंद क्रूज और हाउस बोट से ले सकेंगे। अयोध्या क्रूज लाइन ने जिले में गंगा किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बनाई है और इसके लिए कंपनी ने डीएम से अनुमति मांगी है। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो यह संभल के सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। पर्यटन को नई उंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से नरौरा से सिसोना डांडा तक 20 किलोमीटर के दायरे में गंगा में क्रूज और हाउस बोट चलाई जाएंगी। यह सेवा न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। इस क्रूज सेवा में दो कैटामारन क्रूज चलाई जाएंगी। इसमें एक साथ 120 से 150 यात्री सवार हो सकेंगे। ये दो मंजिला क्रूज वॉल्वो पेंटा इंजन से लैस होंगी। इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है। इसके अलावा दो हाउस बोट भी चलाई जाएंगी, जिनमें 12 लोग सवार हो सकेंगे। इन क्रूज में पर्यटकों को स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ गंगा की सुंदरता का अद्भुत नजारा मिलेगा।

अयोध्या क्रूज लाइन ने संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया से इस योजना के लिए अनुमति मांगी है। अगर सबकुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही संभलवासी और आसपास के जिलों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटक गंगा की लहरों पर क्रूज यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, विश्व पटल पर चमकेगा संभल

संभल के पर्यटन मानचित्र पर यह योजना एक बड़ा बदलाव ला सकती है। अभी तक गोवा, पांडिचेरी जैसे जगहों में ही क्रूज बोट सेवाएं लोकप्रिय थीं, लेकिन अयोध्या और मथुरा (वृंदावन) में इसकी सफलता के बाद अब संभल में भी इसे लागू करने की तैयारी है। इससे जिले में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलेगा।

अयोध्या क्रूज लाइन के सीईओ राहुल शर्मा और निदेशक तथा विधि सलाहकार भगवान सिंह ने बताया कि दुबई, गोवा के अलावा पांडिचेरी, अयोध्या और वृंदावन में क्रूज सेवा संचालित हो रही है। संभल में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, ऐसे में यहां पर्यटन को बढावा देने के लिए इस सेवा को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। शासन से भूमि की भी मांग की गई है। इसके लिए सैद्धांतिक सहमति भी मिल गई है। नरौरा और सिसौना पर पर्यटकों के बैठने, ठहरने आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। नरौरा से क्रूज को राजघाट तक चलाने की योजना है। इस दौरान पर्यटक अवंतिका देवी, हरिबाबा धाम, बेलौन मंदिर के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें