मंदिर में दर्शन कर लोगों की आंखों से छलके आंसू
Sambhal News - संबल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में लगभग चार दशकों बाद एक मंदिर का ताला खुलने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों के साथ अन्य जिलों से भी लोग दर्शन के लिए आए। मंदिर में भगवान शिव और हनुमान के...
संभल के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में करीब चार दशकों के बाद मंदिर का ताला खुलने पर दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। रविवार को दिनभर स्थानीय लोगों के साथ ही दूसरे जिलों से भी लोग मंदिर पहुंचते रहे। मंदिर के दर्शन कर लोगों की आंखों से आंसू छलक उठे। शहर के मोहल्ला खग्गू सराय में शनिवार को बिजली विभाग के चैकिंग अभियान के दौरान भगवान शिवजी का मंदिर मिला। बतायाजा रहा है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थित यह मंदिर दशकों से बंद था। स्थानीय लोग बताते हैं कि 1978 के दंगों के बाद यहां रहने वाले हिंदू पलायन कर गए थे। उसके बाद यहां मुस्लिम ही रह रहे हैं। शनिवार को मंदिर मिलने की खबर देशभर में फैल गई, तो रविवार को स्थानीय लोगों के साथ ही दूसरे जिलों के लोग भी मंदिर के दर्शन करने पहुंचने लगे। मुरादाबाद के रामतलैया निवासी एक परिवार दोपहर के समय खग्गू सराय पहुंचा और मंदिर में दर्शन किए। मंदिर में हनुमान और शिव परिवार के दर्शन करने पहुंची मुरादाबाद के राम तलैया निवासी महिला की आंखों से मंदिर के बाहर पहुंचने पर आंसू छलक उठे। महिला ने बताया कि उसे नहीं पता, कि उसकी आंखों से क्यों आंसू छलके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।