Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलCrowd thronged to buy cattle at Panthal market of Chandausi

चन्दौसी के कैथल की पैंठ बाजार में पशुओं की खरीद फरोख्त को उमड़ी भीड़

कोरोना महामारी के चलते शासन और प्रशासन ने जहां एक ओर बाजार खुलने में नरमी बरती है तो त्यौहारों के मद्देनजर ग्रामीण अंचलों में लगने वाले पैंठ बाजार खुलने की अनुमति भी प्रदान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 27 July 2020 05:43 PM
share Share

कोरोना महामारी के चलते शासन और प्रशासन ने जहां एक ओर बाजार खुलने में नरमी बरती है तो त्यौहारों के मद्देनजर ग्रामीण अंचलों में लगने वाले पैंठ बाजार खुलने की अनुमति भी प्रदान की है। इसके लिए कोरोना से बचाव को नियम भी लागू किए गए हैं। लेकिन शायद लोगों में कोरोना का भय नहीं रहा। पैंठ बाजारों में जहां बिना मास्क के ग्रामीण पहुंच रहे हैं वहीं जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां भी उड़ रही हैं।

मुस्लिम समाज में ईद उल अजहा का त्योहार 31 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन मुस्लिम समाज के लोग परंपरा के अनुसार पशुओं की कुर्बानी देते हैं। इसके चलते सोमवार को नगर से सटे गांव कैथल में स्थित पैंठ बाजार में पशुओं का बाजार लगा। बकरा आदि की खरीद फरोख्त के लिए पैंठ बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। खास बात ये कि यहां अधिकांश लोग बिना मास्क के ही पहुंचे और एक दूसरे से कंधे से कंधा मिला कर पशुओं की खरीदारी करते दिखे। हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जम कर नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं। खास बात ये कि यहां किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी भी नहीं लगाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें