Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलCorona curfew Roads silent in the markets the streets were deserted

कोरोना कर्फ्यू : बाजारों में पसरा सन्नाटा तो सूनी रहीं सड़कें

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संभल जिले में लगे कोरोना कर्फ्यू में दूसरे दिन रविवार को भी लोगों ने पालन किया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 25 April 2021 06:20 PM
share Share

संभल। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संभल जिले में लगे कोरोना कर्फ्यू में दूसरे दिन रविवार को भी लोगों ने पालन किया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा तो सड़कें भी सूनी नजर आईं। गली मुहल्लों में दुकानें तक बंद रहीं। लोग खुद ही सतर्क दिखे तो पुलिस प्रशासन को भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

संभल जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगाया। शनिवार की तरह रविवार को भी जनपद में लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिए गंभीर दिखाई दिए। संभल शहर में तहसील रोड, टंडन तिराहा, डाकखाना रोड के बाजारों के अलावा सर्राफा बाजार में दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। शंकर कालेज चौराहा, चन्दौसी चौराहा, अस्पताल चौराहा, यशोदा चौराहा, चौधरी सराय पर भी दुकानों के शटर गिरे नजर आए। इतना ही नहीं मुहल्लों की दुकानें भी बंद रहीं तो गलियों सन्नाटे का माहौल बना रहा। हयातनगर और सरायतरीन में भी बाजार व दुकानें बंद रहीं। लोगों ने घरों में कैद रहे। कुछ लोग जरूरी काम से निकले तो जल्द से जल्द काम निपटाकर घरों पर पहुंचे। कोरोना कर्फ्यू के दौरान दिनभर ऐसा ही माहौल बना रहा। संभल के देहात क्षेत्र असमोली, सौंधन, पंवासा के अलावा बहजोई, धनारी, बबराला, गुन्नौर, रजपुरा, गवां में भी लोगों कोरोना कर्फ्यू के पालन को गंभीर दिखाई दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें