Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलCorona curfew neutralized vehicles plying at Indira Chowk vehicles kept on running

कोरोना कर्फ्य बेअसर, इंदिरा चौक पर लगे ठेले, दौड़ते रहे वाहन

जनपद में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। उसके बाद भी गुन्नौर क्षेत्र में लोगों में कोरोना का खौफ नहीं दिख रहा है। सड़क किनारे फलों के ठेले लग रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 5 May 2021 06:50 PM
share Share

संभल/गुन्नौर। हिन्दुस्तान संवाद

जनपद में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। उसके बाद भी गुन्नौर क्षेत्र में लोगों में कोरोना का खौफ नहीं दिख रहा है। सड़क किनारे फलों के ठेले लग रहे हैं। दिनभर सड़कों पर आटो दौड़ रहे हैं। जिनमें ठूंसकर सवारियां भरी जा रही है लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण शासन द्वारा कोरोना कर्फ्य लागू किया गया है। मगर गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला के इंदिरा चौक पर दिनभर फलों के ठेले लगे रहे। जहां फल खरीदने को लोगों की भीड़ उमड़ी। दिनभर कस्बा में खूब भीड़ भाड़ रही। सड़कों पर बगैर पास वाले निजी वाहनों के अलावा आटो फर्राटा भरते देखे गए। आटो में ठूंसकर सवारियां भरी गई थीं। लापरवाही से गुन्नौर के ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण तेज से फैलने की आशंका है। थाना पुलिस बगैर किसी काम के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। यही कारण है गुन्नौर व बबराला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें