Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलControversy Over Religious Sites Mahant Rishi Raj Giri Responds to MP Jiyaurrahman Bark

मंदिर में पूजा नहीं तो नमाज भी हमे मंजूर नहीं : महंत गिरी

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बयान पर महंत ऋषि राज गिरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा और जामा मस्जिद की जगह हरिहर मंदिर होने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 24 Nov 2024 01:25 AM
share Share

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कैला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरी ने कहा है कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महंत ऋषि राज गिरी ने दावा किया कि वर्तमान जामा मस्जिद की जगह कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था। इसे साबित करने के लिए उन्होंने सिविल कोर्ट में वाद दायर किया है। उनका कहना है कि उनके पास इस ऐतिहासिक तथ्य को प्रमाणित करने के लिए ठोस साक्ष्य और हजारों सनातनी गवाह हैं। महंत ने कहा यह केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और इतिहास का प्रतीक है। इस स्थल का सच सामने लाना हर सनातनी का कर्तव्य है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने जामा मस्जिद पर वाद दायर करने वाले याचिकाकर्ताओं को शरारती तत्व कहा था, जिस पर महंत ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे बयान केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत के इतिहास और भूगोल से अनजान हैं, वे धार्मिक स्थलों पर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं। महंत ने न्यायालय से अपील की है कि जामा मस्जिद की ऐतिहासिकता की जांच पूरी होने तक वहां नमाज पढ़ने पर रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मंदिर में पूजा करने की अनुमति नहीं है, तो मस्जिद में भी किसी धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें