सेवाएं समाप्त करने के विरोध में धरने पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर
Sambhal News - विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कंप्यूटर आपरेटरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इस पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। आपरेटरों ने श्रम कानून का उल्लंघन और वेतन कटौती के...

विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कंप्यूटर आपरेटरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई। जिसकों लेकर विद्युत वितरण खंड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर कंप्यूटर आपरेटरों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। विद्युत वितरण खंड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बार सोमवार को काफी संख्या में विभाग में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर धरने पर बैठ गए। जहां उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग वर्तमान में कैटेगरी ए, बी व सी श्रेणी को समाप्त कर कंप्यूटर आपरेटरों को कम वेतन देने के साथ छटनी कर रहीं है। ऐसा करना न केवल श्रम कानून का उल्लंघन करता है, बल्कि विभाग में वर्षों से कार्ररत कंप्यूटर आपरेटरों के प्रति अन्याय है।
वर्तमान वर्ष 2025-26 में कंप्यूटर आपरेटरों की कैटेगरी ए बी व सी को समाप्त न किया जाए। वित्तीय वर्ष 2024-25 के भांति ही उपरोक्त श्रेणी के आधार पर ही कम्प्यूटर आपरेटरों को रखा जाए। पूर्ण किसी भी श्रेणी के वेतन में कोई कटौती न की जाए। वित्तीय वर्ष 2025-26 के सापेक्ष निविदा के माध्यम से कार्य कर रहे कंप्यूटर आपरेटरों में से किसी की भी छटनी न की जाए। मंडल के अंतर्गत समस्त आपरेटरों को ईएसआई कार्ड प्रदान किए जाए। जिससे भविष्य में चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके। माह अप्रैल 2025 का वेतन का भुगतान किस फर्म द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सुनील कुमार, राजेश कुमार, सचिन सिंह, सोनी कुमार, एस कुमार आदि कंप्यूटर आपरेटर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।