Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलContinuous Rain Disrupts Daily Life and Business Schools Closed on September 13

पूरे दिन रिमझिम बारिश से कलक्ट्रेट व बीएसए दफ्तर में भरा पानी

बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही, जिससे गर्मी में राहत मिली लेकिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश से फसलें प्रभावित हुईं, जबकि किसानों के चेहरे खिले। जिलाधिकारी ने 13...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 12 Sep 2024 06:38 PM
share Share

बुधवार शाम से शुरू हुई रिमझिम बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी पूरे दिन जारी रहा। दिन भर रुक-रुक कर बारिश होने से जहां गर्मी व उमस से निजात मिली तो, वहीं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश का असर लोगों की दैनिक दिनचर्या के साथ साथ व्यापार पर भी पड़ा। हालांकि, बारिश से धान की खेती कर रहे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं तो वहीं, तेज हवा से फसलें बिछने के कारण किसान चिंतित भी हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया है। गुरुवार को अधितकम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश के चलते गली-मोहल्लों समेत कलक्ट्रेट व कंपोजिट विद्यालय बहजोई में स्थित बीएसए दफ्तर परिसर में जलभराव हो गया। इससे विद्यालय में आने वाले बच्चों व अध्यापकों समेत दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

बारिश के चलते 13 को विद्यालयों में अवकाश

बहजोई। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने गुरुवार को दिन भर हुई बारिश के चलते जिले में स्थित नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में 13 सितंबर का अवकाश घोषित किया है। बुधवार से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के चलते डीएम ने आदेश जारी कर विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें