Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsConstitution Day Celebrated at RS Inter College with Legal Awareness Program

नागरिक कर्तव्य व सामाजिक समरसता की दी जानकारी

Sambhal News - गौशाला रोड के आरएस इंटर कॉलेज में अधिवक्ता परिषद ब्रज के तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों को संविधान व विधिक संबंधी जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 4 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

गोशाला रोड के आरएस इंटर कॉलेज में अधिवक्ता परिषद ब्रज के तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों को संविधान व विधिक संबंधी जानकारी दी गई। संविधान दिवस पखवाड़े के अंतर्गत संविधान दिवस पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संविधान में नागरिक कर्तव्य व सामाजिक समरसता के बारे में अधिवक्ता श्रीगोपाल शर्मा विधार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामाजिक समरसता से ही परिवार एवं देश आगे बढ़ेगा और प्रत्येक नागरिक की उन्नति भी होगी। इस दौरान नागरिक कर्तव्यों मे संविधान का पालन करना, संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना तथा राष्ट्रगान एवं राष्ट्रध्वज का सम्मान करना बताया गया। अधिवक्ता विभोर बंसल ने अधिवक्ता परिषद एवं न्याय प्रवाह पत्रिका के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश पाल सिंह, नीलेन्द्र सिंह, महेश दिवाकर, विशेष कुमार, कवेन्द्र गौड़ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें