मानव श्रृंखला बनाकर आतंकी हमले पर जताया आक्रोश
Sambhal News - विकासखंड बनियाखेड़ा के गांव सरथल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षिकाओं और बालिकाओं ने मिलकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और मृतकों...

विकासखंड बनियाखेड़ा के गांव सरथल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मानव श्रंखला बनाकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। शिक्षिकाओं व बालिकाओं ने मोमबत्ती जलाकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति को प्रार्थना की गई। रविवार को विद्यालय की वार्डन संगीता चौधरी ने कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत से लोगों में गुस्सा है। भारत सरकार आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। जिससे कोई भी आतंकी घटना को अंजाम न दे सके। इस दौरान नीतू पोशवाल, मृदुला देवी, शिवांगी शर्मा, संजना, उमा भारती, दीक्षा शर्मा, माला देवी, जयप्रभा, दमयंती, नंदराम, महावीर सिंह, संजू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।