अस्पताल में बनी पानी की किल्लत, हेड पंप पड़ा खराब
गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेड पंप खराब होने से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में कार्यरत मजदूर भी परेशान हैं। पिछले दो दिनों से हैंडपंप खराब है, जिससे लोगों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 17 Sep 2024 01:52 AM
Share
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेड पंप खराब होने के चलते लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में बिल्डिंग मटेरियल का कार्य कर रहे मजदूर भी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। दो दिनों से गुन्नौर सीएचसी में हैंडपंप खराब पड़ा है। गुन्नौर निवासी सुनील ने बताया कि अस्पताल में हैंडपंप न होने से पानी पीने के लिए इधर-उधर जाना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा टंकी से पाइप लाइन के जरिए आने वाला पानी भी नसीब नही हो रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों को भी पानी की दिक्कत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।