Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCommunity Grievance Redressal Solution Day Held in Chandausi Sambhal and Gunnaur

संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 80 शिकायतें, 10 निस्तारित

Sambhal News - जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए चंदौसी, संभल और गुन्नौर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए। चंदौसी में 80...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 2 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 80 शिकायतें, 10 निस्तारित

जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील चंदौसी में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने की। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और सभी शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण किया जाए। पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों पर चर्चा करते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए। तहसील चंदौसी में कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के समाधान हेतु पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर जांच के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का समाधान शीघ्रता से निचले स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वार्षिक पंचांग का विमोचन किया। इसके उपरांत चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी निधि पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक, क्षेत्राधिकारी चंदौसी आलोक सिद्धू, तहसीलदार सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संभल में पांच, गुन्नौर में मात्र दो शिकायतों का निस्तारण

संभल तहसील सभागार में शनिवार को एडीएम प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 66 शिकायतें आईं। जिसमें पांच शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व की सर्वाधिक 48 व विकास विभाग की चार, पुलिस की तीन, पूर्ति विभाग की दो, शिक्षा विभाग की एक व अन्य आठ शिकायतें प्राप्त हुईं। राजस्व विभाग की पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम डा. वंदना मिश्रा, सीओ अनुज चौधरी, बीडीओ प्रेम पाल सिंह, ईओ डा. मणिभूषण तिवारी आदि मौजूद रहे। वहीं गुन्नौर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम आनंद कुमार कटारिया व सीओ दीपक कुमार ने आम जन की शिकायतें सुनीं। जिसमें सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की 31 शिकायतें आईं। पूर्ति विभाग से 8, पुलिस विभाग से 6, चकबंदी विभाग से 9, विद्युत विभाग से 2, समाज कल्याण विभाग से 2, ग्राम विकास विभाग से 1, वन विभाग से 1, जल विभाग से 1, नगर पंचायत विभाग से भी 1, कुल मिलाकर समाधान दिवस में 62 शिकायतें आईं। जिनमें से 2 राजस्व विभाग की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस मौके पर तहसीलदार सारा अशरफ, नायब तहसीलदार बबलू कुमार, खंड विकास अधिकारी रजपुरा व गुन्नौर समेत पुलिसकर्मी समेत आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें