Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCommittee Formed for Upcoming Chahal Chauth Celebrations in Bharatl Sirsi

चाहल चौथ की तैयारियों को लेकर कमेटी गठित, सौंपी जिम्मेदारी

Sambhal News - भारतल सिरसी के संत जोगा सिंह स्मारक स्थल पर रविवार को चाहल चौथ की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया और 3 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
चाहल चौथ की तैयारियों को लेकर कमेटी गठित, सौंपी जिम्मेदारी

तहसील क्षेत्र के गांव भारतल सिरसी में रविवार को संत जोगा सिंह स्मारक स्थल पर आगामी चाहल चौथ को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया। साथ ही चाहल चौथ की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए जिम्मेदारी सौंपी। रविवार को भारत सिरसी स्थित चाहल चौथ पर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संत जोग सिंह स्मारक स्थल पर आगामी 3 मार्च को होने वाले चाहल चौथ की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। समिति का गठन करने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कमेटी गठन पर सर्वसम्मति से चहल समाज के प्रत्येक गांव से दो दो सदस्य बनाने तथा उनके द्वारा अध्यक्ष का गठन करने पर सहमति बनी। 3 मार्च को चाहल चौथ पर पार्किंग व्यवस्था, भंडारे की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा की हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रांत के लोग आते हैं। उनके खाने-पीने रहने की व्यवस्था की जाएगी। जिससे बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। इस दौरान वीरेन्द्र सिंह, खिलेंद्र सिंह, डीएन सिंह, विकास चाहल, धर्मेंद्र सिंह, केपी सिंह, गिरिराज सिंह, हरिओम सिंह, सोनू चाहल, कपिल सिंह, धीरज सिंह, अजय वीर सिंह, विजयवीर सिंह, नवकेश सिंह, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें