Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCold Storage Operators Violate Licenses and Safety Norms in District Amid Rising Capacity

लाइसेंस और न एनओसी फिर भी कई कोल्ड स्टोरों में कर दिया आलू भंडारण

Sambhal News - जिले में नए कोल्ड स्टोर बने हैं, लेकिन कई संचालकों ने बिना लाइसेंस के आलू का भंडारण किया है। उद्यान विभाग और अग्निशमन विभाग से अनुमति नहीं ली गई है। पहले चन्दौसी में हादसा हुआ था, लेकिन अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
लाइसेंस और न एनओसी फिर भी कई कोल्ड स्टोरों में कर दिया आलू भंडारण

जिले में इस साल कई नए कोल्ड स्टोर बने हैं, और कई कोल्ड स्टोरेज संचालकों ने नए चैंबर बनाकर क्षमता वृद्धि कर ली है। कई कोल्ड स्टोरों को उद्यान विभाग की तरफ से क्षमता वृद्धि और नए कोल्ड स्टोरेज के संचालन के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया है और न ही अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला है लेकिन उसके बाद भी कोल्ड स्टोरेज संचालकों ने आलू का भंडारण कर दिया है। बगैर लाइसेंस के कई कोल्ड स्टोरेज में हजारों बोरे आलू का भंडारण कर लिया है। चन्दौसी कोल्ड स्टोरेज हादसे से भी अफसरों ने सबक नहीं लिया है। लापरवाही का यह सिलसिला जारी है और जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। यदि किसी कोल्ड स्टोर में हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

उद्यान विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, जिले में 59 कोल्ड स्टोरेज संचालित हैं लेकिन इस वर्ष जिले में तीन-चार कोल्ड स्टोरेज संचालकों ने नए चैंबर बनाकर क्षमता वृद्धि कर ली है और करीब 12 कोल्ड स्टोरेज नए बने हैं। क्षमता वृद्धि करने वाले और नए बने कोल्ड स्टोरेज के संचालन के लिए उद्यान विभाग से लाइसेंस नहीं लिया गया है और न ही अग्निशमन विभाग से एनओसी ली गई है। कोल्ड स्टोरेज संचालन के लिए उद्यान विभाग से लाइसेंस लेना आवश्यक होता है, वहीं अग्निशमन विभाग से एनओसी भी जरूरी होती है, ताकि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके। लेकिन जिले में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बिना किसी वैध अनुमति के कई कोल्ड स्टोर मालिकों ने आलू भंडारण शुरू कर दिया है।

डीएचओ सुघर सिंह ने कहा कि जिले में 59 कोल्ड स्टोरेज संचालित हो रहे हैं। इस वर्ष कुछ कोल्ड स्टोरेज की क्षमता वृद्धि हुई है और कई नए बने हैं, लेकिन अभी इनके संचालन के लिए उद्यान विभाग से लाइसेंस नहीं लिया गया है। जैसे ही उनके कागज आएंगे, उन्हें लखनऊ भेजकर लाइसेंस दिलाने का काम करेंगे। अगर वह आलू का भंडारण कर रहे हैं तो यह गलत है।

पहले हो चुका है हादसा

यह लापरवाही जिले के लिए एक बड़े खतरे का संकेत है। अगर किसी कोल्ड स्टोर में हादसा होता है, तो जानमाल की भारी क्षति हो सकती है। प्रशासन और संबंधित विभागों की उदासीनता के कारण अब तक किसी कोल्ड स्टोर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि 16 मार्च 2023 को चंदौसी में एक कोल्ड स्टोर का चैम्बर गिर गया था, जिसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस समय भी जांच में सामने आया था कि कोल्ड स्टोर में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें