Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलCMO Tarun Pathak Inspects Hospital Warns Students Against Negligence

सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण, प्रशिक्षु छात्रों के दवाई बांटने पर जताया एतराज

नवागुंतक मुख्य चिकित्साधिकारी डा़ तरुण पाठक ने संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने दवा बांटने पर प्रशिक्षु बी-फार्मा के छात्रों को एतराज जताया और लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी। अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 07:57 PM
share Share

। नवागुंतक मुख्य चिकित्साधिकारी डा़ तरुण पाठक ने गुरुवार को संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षु बी-फार्मा के छात्र व छात्राओं के दवा बांटने पर एतराज जताया। सभी को काम में लापरवाही बरते पर चेतावनी दी।

सीएमओ सुबह नौ बजे संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए। इस अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने महिला व पुरुष अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल के प्रत्येक विभाग में जाकर जानकारी ली। उन्होंने दवा स्टोर जाकर स्टाक चेक किया। एनआरसी में जाकर भी मरीजों से पूछताछ की। इस दौरान पुरुष अस्पताल में प्रशिक्षु बी-फार्मा के छात्र व छात्राओं को जब दवा बांटते देखा तो एतराज किया और नाराजगी जताई। कहा कि अगर किसी ने भी काम में लापरवही बरती तो उसे जिला मुख्यालय बुला लिया जाएगा। वहीं, उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधीक्षक डा़ हरविंदर सिंह और डा़ गौरव बंसल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें