Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलCleanliness workers and private hospital staff in Chandausi housing development

चन्दौसी के आवास विकास में सफाई कर्मियों और निजी अस्पताल स्टाफ में हुई नोकझोंक

आवास विकास चौराहे पर नाले की सफाई कर रहे सफाई कर्मियों और पास के एक निजी अस्पताल के स्टाफ के बीच उस समय नोकझोंक हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 16 July 2020 03:22 AM
share Share

आवास विकास चौराहे पर नाले की सफाई कर रहे सफाई कर्मियों और पास के एक निजी अस्पताल के स्टाफ के बीच उस समय नोकझोंक हो गई। जब नाले की सफाई के दौरान एक सफाई कर्मचारी घायल हो गया और उपचार कराने के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचा। जहां स्टाफ ने उसका उपचार करने से मना करते हुए अभद्रता की। खासा हंगामा खड़ा गया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया।

बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे नगर पालिका परिषद चन्दौसी के सफाई कर्मचारी आवास विकास के मुख्य चौराहे पर नाले की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान नाला सफाई करते समय सफाई कर्मचारी आशीष के चोट लग गई। जिससे सफाई कर्मी पट्टी कराने के लिए चंद कदम दूर स्थित एक निजी नर्सिंग होम पर चला गया। आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने उपचार करने से मना कर दिया। जोर देने पर सफाई कर्मी के साथ अभद्रता की। जिससे साथी सफाई कर्मचारी भड़क गए। अस्पताल स्टाफ से तीखी नोकझोंक हुई। खासा हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पाकर अधिशासी अधिकारी राजकुमार और सफाई निरीक्षक केके अग्रवाल मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह भी फोर्स के साथ पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कर दिया। सफाई कर्मी का उपचार होने के बाद साथी कर्मचारियों का गुस्सा शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें