Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलCity Demolition Drive Stalls After Two Weeks Mixed Reactions from Residents

तीसरे दिन भी नहीं चला अतिक्रमण अभियान

पिछले दो सप्ताह से चल रहे अतिक्रमण अभियान में अब विराम आता दिखाई दे रहा है। शहर के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण ध्वस्त किया गया, लेकिन फब्बारा चौक पर प्रशासन नाकाम रहा। तीसरे दिन भी कोई कार्रवाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 24 Nov 2024 08:31 PM
share Share

पिछले दो सप्ताह से चले आ रहे अतिक्रमण अभियान पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है। क्योंकि तीसरे दिन भी शहर में अतिक्रमण अभियान नहीं चलाया गया। पिछले करीब 15 दिनों से शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान तहसील तिराहे, बदायूं चुंगी, पावर हाउस, कब्रिस्तान,मालगोदाम रोड, स्टेशन के बाहर, सुभाष रोड पर अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया था, लेकिन फब्बारा चौक पर नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाने में प्रशासन नाकाम दिखायी दिया। अब इस अतिक्रमण अभियान पर विराम लगता दिखाई दे रहा है। क्योंकि तीसरे दिन भी शहर में अतिक्रमण नहीं चलाया गया। हालांकि नगरपालिका की जेसीबी फव्वारा चौक पर दिन भर मलबा हटाने का कार्य करती रही। इससे कुछ लोगों को जहां राहत मिली है। वहीं उन लोगों खासा रोष जिनके अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया था और उन्हीं की तरह अतिक्रमण करने वालों को अतिक्रमण ध्वस्त नहीं कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें