Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCIC student waved in state level race competition

सीआईसी के छात्र ने प्रदेश स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में लहराया परचम

Sambhal News - चन्दौसी इंटर कालेज चन्दौसी (सीआईसी) में इंटरमीडिएट छात्र महेंद्र पाल मौर्य ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित क्रीडा प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 15 Nov 2019 06:34 PM
share Share
Follow Us on

चन्दौसी इंटर कालेज चन्दौसी (सीआईसी) में इंटरमीडिएट छात्र महेंद्र पाल मौर्य ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित क्रीडा प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक झटका है। विद्यालय और जनपद का गौरव बढ़ाया है।

छात्र की इस सफलता पर कालेज प्रशासन ने फूल मालाओं से स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र महेंद्र पाल मौर्य ने इससे पूर्व जिला स्तरीय प्रतियोगिा में 1500 मीटर, 3000 मीटर व 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला चैंपियनशिप का खिताब जीता। साथ ही मंडल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में भी 1500 मीटर, 3000 मीटर व 5000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर मंडल चैंपियनशिप का खिताब जीत कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया। राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीतने के बाद अब छात्र राष्ट्रीय सतर पर चंडीगढ़ में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में प्रतिभाग करेगा। छात्र की इस कामयाबी पर विद्यालय प्रशासन ने 2100 रुपये और एक ट्रेक सूट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार, खेल प्रभारी शशिकांत गुप्ता, अश्विनी कुमार शर्मा समेत स्टाफ और छात्र उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें