Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsChor Steals Over 1 25 Lakh from Auto Parts Shop in Chandosi

ऑटो पार्टस की दुकान में नकब लगाकर चोरी

Sambhal News - चन्दौसी के शाहबाद अड्डे पर रविवार रात को चोरों ने आटोपार्टस की दुकान में नकब लगा लिया। चोरों ने दुकान से 20 हजार की नगदी, 30-35 बाइक की बैटरी, ऑटो पार्ट्स और 80 लीटर मोबिल चुरा लिया। कुल मिलाकर चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो पार्टस की दुकान में नकब लगाकर चोरी

चन्दौसी। कोतवाली के शाहबाद अड्डे पर चोरों ने रविवार रात आटोपार्टस की दुकान में नकब लगा लिया। चोर नकब लगाकर दुकान से नगदी समेत करीब सवा लाख की चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। चोरी की तहरीर कोतवाली में दी गई। सीता रोड निवासी सुशील कुमार गुप्ता पुत्र शिशुपाल गुप्ता की शाहबाद अड्डे पर आईटीआई की दुकानों में हरिबाबा नाम से आटोपार्टस की दुकान है। रात रविवार की देर शाम सुशील कुमार दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह आठ बजे सुशील कुमार के बेटा अभिषेक दुकान खोलने पहुंचा। जब उसने दुकान खोली तो दीवार में नकब लगा देखा और सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। उसने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। पिता दुकान पर पहुंचे और चोरी गए सामान की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चोर दुकान में नकब लगाकर 20 हजार की नगदी, 30 से 35 बाइक की बैंटरी, आटो पार्टस, एलईडी, 80 लीटर मोबिल चोरी कर ले गए। चोर आटोपार्टस की दुकान से करीब सवा लाख की चोरी कर ले गए। दुकान स्वामी ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें