बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच कराई गई खेल प्रतियोगिताएं
Sambhal News - लक्ष्मी देवी हरप्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों ने कबड्डी, दौड़, खो-खो और रस्साकशी में भाग लिया। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर...
बहजोई रोड स्थित संता मिल के स्थित लक्ष्मी देवी हरप्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में साक्षी सेवा समिति शाखा चंदौसी स्टार के तत्वाधान में बुधवार को बाल दिवस की पूर्व सन्ध्या पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों के शारीरिक विकास को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष रंजना शर्मा ने उनको खेल खिलाये। जिसमें कब्बड्डी, दौड़, खो -खो, रस्सीकसी आदि खेल शामिल रहे हैं। दौड़ मे प्रथम अनिकेत और ऋषभ, द्वितीय लकी सिंह और मयंक तथा तृतीय स्थान पर शिवम् कुमार और आरोही रहे। कबड्डी मे विवेक, लकी, शिवम्, और अर्पित की टीम विजेता रहीं। खो -खो मे अनिकेश, शिवम्, रूही, विवेक, पीयूष, बच्चे विजेता रहे। रस्साकसी मे शिवकुमार, तनिष्क, रूही, अनिकेश, लकी की टीम विजेता रही। अंत मे सभी विजेता बच्चों को प्रदेश अध्यक्ष रंजना शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य श्वेता सैनी और अध्यक्ष सुधा शर्मा, सचिव रेनू शर्मा, सह सचिव निधि गुप्ता सहित ग्रुप के सभी सदस्यों ने उपहार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम मे स्कूल की शिक्षिका लक्ष्मी पाठक, अर्चना सिंह, पुष्पा यादव ने सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा शर्मा ने कीऔर संचालन रेनू शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।