आरोग्य मेले में 22 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
Sambhal News - मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को विकासखंड असमोली के गांव सघन मछरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। 22 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाई दी गई। डॉक्टरों ने...

विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव सघन मछरिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 22 मरीजों स्वस्थ परीक्षण करने के बाद दवाई दी गई। ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सघन मछरिया में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें सुबह से ही मरीज पहुंचने शुरू हो गए थे। डॉक्टरों ने पहले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके उपरांत बीमारी के अनुरूप मरीजों को दवाई दी। आरोग्य मेले में पहुंचे 7 पुरुष 13 महिलाएं तथा 2 बच्चे के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. नरेश कुमार शर्मा ने मरीजों को बीमारियों से बचाव के तरीके समझाएं तथा स्वस्थ रहने के लिए योगासन व खानपीन में पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौसम बदलाव के कारण इस समय सबसे ज्यादा मरीज खांसी, जुकाम, बुखार आदि के पहुंचे रहे हैं। लोगों को बीमारी से बचने के लिए केवल सर्तक व खान पान पर ध्यान देने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।